Data.Kisaan.net वेबसाइट उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानो के लिए है । सभी गन्ना किसान इस वेबसाइट पर अपनी गन्ना सप्लाई (गन्ना परची कैलेंडर) से सम्बंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है । आप अपने गांव का कोड और अपना कोड डालकर अपनी सारी जानकारी इंटरनेट पर देख सकते है और प्रिंट भी निकाल सकते है । यह कोड आपकी गन्ना पासबुक, गन्ना रसीद और पुराने गन्ना कैलेंडर इत्यादि पर उपलब्ध है । किसान भाई हमारी मोबाइल एप्प को भी यहाँ से डाउनलोड कर सकते है और ये समस्त जानकारी मोबाइल एप्प पर उपलब्ध है । Data.Kisaan.net एमिटी सॉफ्टवेयर सिस्टम्स लिमिटेड (www.amitysoftware.com), नई दिल्ली का एक प्रयत्न है जिससे हमारे देश के गन्ना किसानो को मुफ्त सूचना घर बैठे प्राप्त हो जाये । एमिटी सॉफ्टवेयर गन्ना किसानो और चीनी मिलों के लिए पिछले 30 वर्षो से काम कर रही है और कंप्यूटराइज्ड गन्ना पर्ची की जन्म दाता है । हमे उम्मीद है कि हमारा प्रयास सफल होगा और प्रदेश के गन्ना किसान घर बैठे अपनी सारी जानकारी मुफ्त प्राप्त कर सकेंगे।
अपनी नवीनतम जानकारी के लिए किसान डॉट नेट मोबाइल ऐप डाउनलोड करें|